16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में सुनायी दी कमलनाथ के बयान की गूंज, पूर्व सीएम शिवराज उतरे यूपी-बिहार के समर्थन में

नयी दिल्ली/भोपाल : उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर बेरोजगारी से जुड़े बयान देकर कांग्रेस नेता और मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ भाजपा के निशाने पर आ गये हैं. मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान भी मामले को लेकर सामने आया है. चौहान ने बुधवार को अपने ट्विटर वॉल पर […]

नयी दिल्ली/भोपाल : उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर बेरोजगारी से जुड़े बयान देकर कांग्रेस नेता और मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ भाजपा के निशाने पर आ गये हैं. मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान भी मामले को लेकर सामने आया है. चौहान ने बुधवार को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मध्यप्रदेश में ना कोई इधर का हैं, ना कोई उधर का हैं…मध्यप्रदेश में जो भी आता हैं, यहां का हो कर ही बस जाता हैं. प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल ऐसे ही नहीं कहते! क्यों ठीक कहा ना?

कमलनाथ के इस बयान की गूंज आज लोकसभा में भी सुनायी दी. भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने मध्य प्रदेश में बेरोजगारी से जुड़े मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि कमलनाथ लोकसभा के सदस्य हैं, उनका बयान सदन की भावना के खिलाफ है और ऐसे में उन्हें खुद सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए.

सदन में शून्यकाल के दौरान जायसवाल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह देश एक है और सभी को कहीं भी जाने और रहने का पूरा अधिकार है. कमलनाथ का बयान इस भावना के खिलाफ है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पैदा हुए कमलनाथ मध्य प्रदेश में खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया का हक मार गये और अब वह उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के बारे में इस तरह की बातें कर रहे हैं.

जायसवाल ने कहा कि कमलनाथ इस सदन के सदस्य हैं इसलिए उन्हें यहां आकर अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

क्या कहा था कमलनाथ ने
दरअसल, खबरों के मुताबिक कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को कहा था कि मध्यप्रदेश में ऐसे उद्योगों को छूट दी जायेगी जिनमें 70 प्रतिशत नौकरी मध्य प्रदेश के लोगों को दी जायेगी. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्य प्रदेश में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें