जोधपुर : वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ ने कहा है कि संचार सेवा के उपग्रह जीसैट-7ए के प्रक्षेपण से वायुसेना की नेटवर्किंग क्षमता मजबूत होगी. धनोआ ने कहा, ‘यह हमारी नेटवर्किंग क्षमताओं में जबर्दस्त उछाल है. यह हमारे संचार (क्षमताओं) के लिए बहुत फायदेमंद है.’
उन्होंने कहा कि हमारे पास संचार क्षमताओं के कई तरह के प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं. उपग्रह के जरिये संचार सुगम बनाने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस संचार तकनीक के जरिये विमानों की संचार क्षमताओं में वृद्धि संभव हो सकेगी.
बुधवार को आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) GSAT-7A को लांच करेगा. धनोआ बुधवार को जोधपुर के वायुसेना स्टेशन पर भारतीय वायुसेना और रसिया फेडरेशन एयरोस्पेस फोर्स के साथ संवाद के लिए पहुंचे हैं. 10-21 दिसंबर तक दोनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘एवियाइंद्रा-2018’ आयोजित हो रहा है.