1984 सिख दंगा मामला : एक अन्य मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ सुनवार्इ 22 जनवरी तक स्थगित
नयी दिल्ली : 1984 सिख दंगा मामले में अभी हाल ही में दिल्ली हार्इकोर्ट से उम्रकैद की सजा पाये सज्जन कुमार आैर अन्य आरोपियों के खिलाफ एक अन्य मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवार्इ 22 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. सीबीआर्इ की आेर से दर्ज मामले में गुरुवार को पटियाला […]
नयी दिल्ली : 1984 सिख दंगा मामले में अभी हाल ही में दिल्ली हार्इकोर्ट से उम्रकैद की सजा पाये सज्जन कुमार आैर अन्य आरोपियों के खिलाफ एक अन्य मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवार्इ 22 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. सीबीआर्इ की आेर से दर्ज मामले में गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में गवाहों से पूछताछ की जानी थी. सीबीआर्इ ने यह मामला नानावटी आयोग की सिफारिश पर दर्ज की गयी थी. गवाहों से पूछताछ के लिए उनके मुख्य वकील अनिल शर्मा कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके, जिस वजह से सुनवार्इ 22 जनवरी तक स्थगित कर दी गयी.
इसे भी पढ़ेंः इस तरह 1984 के सिख विरोधी दंगों में Sajjan Kumar को हुई सजा
गौरतलब है कि दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को 1984 सिख विरोधी दंगे पर सज्जन कुमार से जुड़े एक अन्य केस की सुनवाई होनी थी. इसमें सज्जन कुमार पर सिखों को मारने के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया गया है. जिला जज पूनम ए बांबा इस मामले पर अभियोजन पक्ष का बयान दर्ज करने वाली थीं. इसके लिए सज्जन कुमार को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था. नानावटी आयोग की सिफारिश पर सीबीआई की आेर से सज्जन कुमार के खिलाफ ये दूसरा मामला दर्ज किया गया था.