राफेल सौदे को लेकर राज्यसभा में गतिरोध जारी, विपक्षी हंगामे की वजह से बैठक 10 मिनट में ही कल तक के लिए स्थगित
नयी दिल्ली : राज्यसभा में चल रहा गतिरोध गुरुवार को भी जारी रहा और राफेल सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामे की वजह से उच्च सदन की बैठक शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. आज भी राफेल विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा में चल रहा गतिरोध गुरुवार को भी जारी रहा और राफेल सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामे की वजह से उच्च सदन की बैठक शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. आज भी राफेल विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित किये जाने की मांग, राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के आलोक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग, कावेरी नदी पर बांध का विरोध तथा आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दों पर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल आैर प्रश्नकाल भी नहीं हो पाये तथा बैठक शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद ही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी.
इसे भी पढ़ेंः राफेल सौदा : RJD से राज्यसभा सांसद मनोज झा अटॉर्नी जनरल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लायेंगे
उच्च सदन में आंध्रप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे सदस्यों के साथ ही अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्य आसन के समक्ष आ कर अपनी मांगों के पक्ष में नारे लगाने लगे. उनके हाथों में तख्तियां थीं. विपक्षी कांग्रेस और सत्ताधारी भाजपा के सदस्य आसन के समक्ष नहीं आये, लेकिन अपने स्थानों से आगे आ गये थे.
कांग्रेस सदस्य जहां राफेल विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित किये जाने की मांग कर रहे थे, वहीं भाजपा के सदस्य राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के आलोक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहे थे.
अन्नाद्रमुक और द्रमुक सदस्यों का विरोध कावेरी पर बांध निर्माण को लेकर था. आंध्रप्रदेश के सदस्य अपने राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रहे थे. सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों से कहा कि पूरा देश यह सब देख रहा है. उन्होंने कहा कि कई मुद्दे लंबित हैं. विधेयक भी हैं. हमें कुछ राज्यों में चक्रवात के कारण हुए विनाश पर भी चर्चा करनी है.