कैबिनेट कमेटियों में राजनाथ को तरजीह

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी सरकार के महत्वपूर्ण फैसले लेने वाली कैबिनेट की आधा दर्जन समितियों का पुनर्गठन किया गया है. सरकार बदलने के बाद पहली बार इन समितियों का गठन किया गया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ही ऐसे नेता हैं, जो सभी छह समितियों में हैं जबकि अरुण जेटली को पांच और सुषमा स्वराज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2014 6:59 AM

नयी दिल्ली:नरेंद्र मोदी सरकार के महत्वपूर्ण फैसले लेने वाली कैबिनेट की आधा दर्जन समितियों का पुनर्गठन किया गया है. सरकार बदलने के बाद पहली बार इन समितियों का गठन किया गया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ही ऐसे नेता हैं, जो सभी छह समितियों में हैं जबकि अरुण जेटली को पांच और सुषमा स्वराज को तीन समितियों में रखा गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चार समितियों में ही हैं.

नियुक्ति संबंधी समिति: इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ही हैं. इसके अलावा पीएमओ के मंत्री जीतेंद्र सिंह भी इस समिति में होंगे. सुरक्षा समिति: इस समिति में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री अरु ण जेटली. एकोमोडेशन समिति: राजनाथ सिंह, अरु ण जेटली, एम वैंकेया नायडू और नितिन गडकरी. आर्थिक समिति: इस समिति में पीएम के अलावा राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, डीवी सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, अशोक गजपति राजू, हरसिमरत कौर बादल और राधा मोहन सिंह. विशेष आमंत्रित के तौर पर धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमन को रखा गया है.

संसदीय समिति: इस समिति में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरु ण जेटली, वेंकैया नायडू, नजमा हेपतुल्ला, रामविलास पासवान, अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद. विशेष आमंत्रित के रूप में स्मृति ईरानी, संतोष कुमार गंगवार और प्रकाश जावड़ेकर होंगे. राजनीतिक समिति: प्रधानमंत्री, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, अशोक गजपति राजू, अनंत गीते और हरसिमरत कौर बादल.

Next Article

Exit mobile version