लोकसभा में लंबित है ‘ट्रिपल तलाक बिल’, हैदराबाद में महिला को पति ने व्हाट्सएप कॉल के जरिये दिया तलाक
हैदराबाद : ट्रिपल तलाक बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर पेश किया गया है ताकि इसपर जारी अध्यादेश की अवधि समाप्त होने से पहले ‘ट्रिपल तलाक’ को दंडनीय अपराध बनाने वाला कानून पास हो जाये, बावजूद इसके देश में ‘ट्रिपल तलाक’ दिये जाने का सिलसिला जारी है. हालिया मामला हैदराबाद का […]
हैदराबाद : ट्रिपल तलाक बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर पेश किया गया है ताकि इसपर जारी अध्यादेश की अवधि समाप्त होने से पहले ‘ट्रिपल तलाक’ को दंडनीय अपराध बनाने वाला कानून पास हो जाये, बावजूद इसके देश में ‘ट्रिपल तलाक’ दिये जाने का सिलसिला जारी है. हालिया मामला हैदराबाद का है जहां एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर उससे तलाक दे दिया. महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Hyderabad: Police have registered a case here against a man for allegedly giving triple talaq to his wife on the phone over dowry demand. The complainant has also submitted an audio record in her defence. (19.12) pic.twitter.com/gudAMZwZnO
— ANI (@ANI) December 21, 2018
इस वर्ष फरवरी में बच्ची को जन्म देने के बाद उसके ऊपर अत्याचार बढ़ गये. उसने बताया कि 28 नवंबर को उसके पति ने उसे व्हाट्सएप पर कॉल किया और अपशब्द बोले. उसने तीन बार तलाक बोला और फोन काट दिया. मुझे न्याय चाहिए. मुझे पता चला है कि वह किसी अन्य महिला से निकाह करना चाहता है.’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे व्हाट्सएप कॉल का डाटा पाने के लिए साइबर विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं.