लोकसभा में लंबित है ‘ट्रिपल तलाक बिल’, हैदराबाद में महिला को पति ने व्हाट्सएप कॉल के जरिये दिया तलाक

हैदराबाद : ट्रिपल तलाक बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर पेश किया गया है ताकि इसपर जारी अध्यादेश की अवधि समाप्त होने से पहले ‘ट्रिपल तलाक’ को दंडनीय अपराध बनाने वाला कानून पास हो जाये, बावजूद इसके देश में ‘ट्रिपल तलाक’ दिये जाने का सिलसिला जारी है. हालिया मामला हैदराबाद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 10:41 AM


हैदराबाद :
ट्रिपल तलाक बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर पेश किया गया है ताकि इसपर जारी अध्यादेश की अवधि समाप्त होने से पहले ‘ट्रिपल तलाक’ को दंडनीय अपराध बनाने वाला कानून पास हो जाये, बावजूद इसके देश में ‘ट्रिपल तलाक’ दिये जाने का सिलसिला जारी है. हालिया मामला हैदराबाद का है जहां एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर उससे तलाक दे दिया. महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

सेंट्रल क्राइम स्टेशन में महिला पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक जे मंजुला ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि हम अपने कानूनी विशेषज्ञों से इस बात की सलाह ले रहे हैं कि क्या तीन तलाक पर हालिया अध्यादेश के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका निकाह जनवरी 2017 में हुआ था और निकाह के एक माह बाद ही उसके शौहर मोहम्मद मुजम्मिल ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था.

इस वर्ष फरवरी में बच्ची को जन्म देने के बाद उसके ऊपर अत्याचार बढ़ गये. उसने बताया कि 28 नवंबर को उसके पति ने उसे व्हाट्सएप पर कॉल किया और अपशब्द बोले. उसने तीन बार तलाक बोला और फोन काट दिया. मुझे न्याय चाहिए. मुझे पता चला है कि वह किसी अन्य महिला से निकाह करना चाहता है.’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे व्हाट्सएप कॉल का डाटा पाने के लिए साइबर विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version