50 घंटे तक चला बचाव कार्य पर नहीं बच सकी बच्ची की जान

बीजापुर : कर्नाटक में बीजापुर के पास नागथन गांव में उस बच्ची का बचाया न जा सका जो बोरवेल में गिर गई थी. उसे बचाने के लिए प्रशासन ने काफी प्रयास किया लेकिन 50 घंटे का उनका बचाव कार्य भी बच्ची की जान नहीं बचा सका. इस घटनाक्रम का अंत तब हुआ जब देर रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2014 7:54 AM

बीजापुर : कर्नाटक में बीजापुर के पास नागथन गांव में उस बच्ची का बचाया न जा सका जो बोरवेल में गिर गई थी. उसे बचाने के लिए प्रशासन ने काफी प्रयास किया लेकिन 50 घंटे का उनका बचाव कार्य भी बच्ची की जान नहीं बचा सका. इस घटनाक्रम का अंत तब हुआ जब देर रात यह बच्ची मृत हालत में बोरवेल निकाली गई.

अधिकारियों ने बताया कि करीब 26 फुट की गहराई में अक्षत हनुमंत पाटिल का शव बचाव टीम को मिलने के साथ मंगलवार शाम को शुरु किया गया बचाव अभियान आज खत्म हो गया. एक खेत में बने करीब 300 गहरे बोरवेल से लडकी का शव निकाले जाने के कुछ ही देर बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुंडप्पा ने संवाददाताओं को बताया कि शव सडने लगा था.

अतिरिक्त उपायुक्त कविता ने बताया कि अक्षत करीब 25 या 26 फुट की गहराई में फंसी थी. लडकी के पिता हनुमंत मायपाटिल और मां सावित्री बेबस होकर बचाव अभियान देख रहे थे जबकि आसपास के ग्रामीण उसके जीवित निकलने की दुआ कर रहे थे. लडकी के माता पिता खेत मजदूर हैं. अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजापुर हॉस्पिटल ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version