-अनिल एस साक्षी-
श्रीनगर : कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ में त्राल के अवंतीपोरा में 6 आतंकी मारे गये. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जब सुरक्षाबलों ने इलाके पर कोर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चलाया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी.
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया. फिलहाल, किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. आतंकियों का संबंध जाकिर मूसा के गुट अंसार उल गजवा उल हिंद से बताया जा रहा है. इस अभियान में 42 राष्ट्रीय रायफल्स औप 180 सीआरपीएफ की टीम लगी हुई है.
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) स्वयं प्रकाश पाणि ने बताया कि मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किये गये हैं. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में कोई भी आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है और न ही उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.