भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 52 दलित और आदिवासी को गुलाम बनाये जाने पर आश्चर्य जताया
नयी दिल्ली : कर्नाटक में दलित और आदिवासी समुदाय के 52 लोगों को गुलाम बनाये जाने की खबर पर चिंता और आश्चर्य प्रकट करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राज्य में कांग्रेस-जद(एस) सरकार मंत्रिमंडल के विस्तार में मसरूफ है और दलितों के साथ यह अन्याय हो रहा है. लालू से मिलने के […]
नयी दिल्ली : कर्नाटक में दलित और आदिवासी समुदाय के 52 लोगों को गुलाम बनाये जाने की खबर पर चिंता और आश्चर्य प्रकट करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राज्य में कांग्रेस-जद(एस) सरकार मंत्रिमंडल के विस्तार में मसरूफ है और दलितों के साथ यह अन्याय हो रहा है.
उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से उन लोगों की मदद करने की अपील भी की. शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘यह काफी आश्चर्यजनक है कि दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों को गुलाम बना उन्हें बेहद अमानवीय स्थिति में कष्ट झेलना पड़ा है लेकिन कांग्रेस-जद(एस) सरकार मंत्रिमंडल के विस्तार में मसरूफ है. लोग सब देख रहे हैं.
मैं अपने कार्यकर्ताओं से यातनाएं झेल रहे लोगों की मदद करने की अपील करता हूं.’ मीडिया की खबर के अनुसार 16 महिलाओं, चार बच्चों सहित दो समुदाय के 52 लोगों को गुलाम बनाकर, बिना वेतन दिए एक दिन में 19 घंटे काम करने के लिए मजबूर किया गया. खबर में कहा गया है कि इन लोगों के विरोध करने पर इन्हें पीटा जाता है और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया जाता है.