जयपुर : राजस्थान सरकार के पहले मंत्रिमंडल में कांग्रेस के 22 विधायकों और राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक को शामिल किया गया है. राजभवन में सोमवार को मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें इन 23 विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी.
गत 17 दिसंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद की और सचिन पायलट ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. नयी दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं के साथ पिछले दिनों मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री सहित पार्टी के नेताओं ने कई दौर की बैठकों के बाद मंत्रिमंडल के नामों पर रविवार को अंतिम मुहर लगी है. पार्टी के एक नेता ने बताया कि सोमवार को होनेवाले मंत्रिमडल के गठन में कांग्रेस के 22 विधायकों और पार्टी के गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक को शपथ दिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को मंत्रिमंडल में शपथ लेनेवाले विधायकों में बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादी लाल मीणा, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश चंद्र मीणा, भंवर लाल मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदय लाल अंजाना, सालेह मोहम्मद, और गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि पार्टी ने सभी विधायकों को सोमवार को शपथ ग्रहण के लिए सूचित कर दिया है. उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल में शपथ लेनेवालों में ममता भूपेश, अर्जुन सिंह बामनिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जोली, भजनलाल जाटव, राजेंद्र सिंह यादव और आरएलडी के सुभाष गर्ग भी शामिल हैं.