दूसरे झारखंड प्रवासी सम्मेलन का हुआ आयोजन, प्रवासियों को किया गया सम्मानित
ब्यूरो, नयी दिल्ली दिल्ली और आस-पास रह रहे झारखंड के लोगों को एक मंच मुहैया कराने के लिए प्रवासी झारखंड दिवस का आयोजन रविवार को किया गया. दिल्ली में रह रहे लोगों की समस्या और आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए इसका आयोजन किया गया. दूसरी बार आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के प्रमुख लोग शामिल […]
ब्यूरो, नयी दिल्ली
दिल्ली और आस-पास रह रहे झारखंड के लोगों को एक मंच मुहैया कराने के लिए प्रवासी झारखंड दिवस का आयोजन रविवार को किया गया. दिल्ली में रह रहे लोगों की समस्या और आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए इसका आयोजन किया गया. दूसरी बार आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के प्रमुख लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम के मुख्य कर्ता-धर्ता सांसद रविंद्र राय ने कहा कि प्रवासी सम्मेलन का मकसद दिल्ली में रह रहे झारखंडी लोगों को एक मंच मुहैया कराना है. इसलिए समाज के सभी तबकों को एक साथ लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली और आस-पास के प्रबुद्ध लोगों को समाज हित में काम करने के लिए सम्मानित किया गया.
इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड के लोग काफी मेहनती होते हैं और हर किसी को अपना बना लेते हैं. आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक समाज हित में काम किया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, विधायक और अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.