अहमदाबाद : भारतीय राजनीति में राजनेताओं द्वारा विवादास्पद बयान दिये जाने की तो अब परंपरा बन गयी है. इसी क्रम में नया नाम जुड़ा है गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल का. हां, यह बात दीगर है कि इस बार जो बयान दिया गया है, वह लड़कों को टारगेट करके दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदी बेन कल एक स्कूल के समारोह में भाग लेने पहुंची थीं. वहां वे लड़कियों की प्रतिभा देखकर भावविभोर हो गयीं और उन्होंने कहा कि आज की लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. आज लड़कियां इतनी पढ़-लिख गयी हैं कि उन्हें किसी से कमतर नहीं आंका जा सकता, इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऐसी लड़कियों की संख्या कम है, लेकिन एक ऐसा समय आने वाला है, जब लड़कियां अपने लिए लड़कों को सलेक्ट करेंगी और उन्हें रिजेक्ट भी करेंगी.
आनंदी बेन ने तो यहां तक कह दिया कि अब लड़कियां खुद से भी ज्यादा पढ़े लिखे लड़के को पसंद करेंगी. आज की लड़की पढ़ लिखकर जब तैयार होगी तो वो ऐसे कमजोर गंदे लड़कों को कभी पसंद नहीं करेंगी. एक तो लड़कियों की कमी है, ऐसे में रिजेक्टेड माल को वो कभी पसंद नहीं करेगी.