11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Urban Naxal नेटवर्क का पर्दाफाश, NGRI हैदराबाद में कार्यरत माओवादी गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस को शहरी क्षेत्रों में नक्सलियों के एक नेटवर्क का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) में कार्यरत एक वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि वह कथित तौर माओवादी के रूप में काम […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस को शहरी क्षेत्रों में नक्सलियों के एक नेटवर्क का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) में कार्यरत एक वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि वह कथित तौर माओवादी के रूप में काम कर रहा था और उन्हें विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति करने में संलिप्त रहा है. इस अधिकारी की पहचान एन वेंकट राव उर्फ ​​मूर्ति (54) के रूप में की गयी है.

उसे स्थानीय पुलिस की एक टीम ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह मोटरसाइकिल पर महाराष्ट्र के देवरी से राजनांदगांव शहर की ओर जा रहा था. पुलिस महानिरीक्षक (दुर्ग रेंज) जीपी सिंह ने कहा, ‘उसके कब्जे से 23 डेटोनेटर, नक्सली दस्तावेज, माओवादी साहित्य, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और दो चार्जर बरामद किये गये.’

आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले का मूल निवासी मूर्ति, एनजीआरआई, हैदराबाद में एक वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्यरत है. एनजीआरआई, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के अंतर्गत काम करता है.

सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मूर्ति महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में वरिष्ठ माओवादी कैडरों को विस्फोटक सहित विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें