हरियाणा : कोहरे के कारण 50 गाड़ियां एक दूसरे से टकराई, सात की मौत
झज्जर (हरियाणा) : उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. लगातार तापमान में कमी और कोहरे से लोग परेशान है. घने कोहरे के कारण ही हरियाणा के झज्जर जिले में एक कार के ट्रक से टकराने पर सात लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद वहां लगभग वाहन एक-दूसरे से टकरा गये. […]
झज्जर (हरियाणा) : उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. लगातार तापमान में कमी और कोहरे से लोग परेशान है. घने कोहरे के कारण ही हरियाणा के झज्जर जिले में एक कार के ट्रक से टकराने पर सात लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद वहां लगभग वाहन एक-दूसरे से टकरा गये.
#Haryana: 7 killed in 50 vehicle pileup on Rohtak-Rewari highway due to dense fog conditions pic.twitter.com/3Wq7AjBWf9
— ANI (@ANI) December 24, 2018
पुलिस ने बताया कि झज्जर बाईपास पर आज सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम होने के कारण हादसा हुआ, जिससे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित जीप में सवार थे. झज्जर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कूजर जीप की ट्रक से टक्कर के बाद उसके पीछे आ रहे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए.