IIT- Bhubaneswar में सच होंगे युवाओं के सपने, मिलेगा रोजगार : नरेंद्र मोदी

भुवनेश्वर : मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आईआईटी भुवनेश्वर का उद्‌घाटन करने का मौका मिला. इसके निर्माण में 1260 रुपये का खर्च आया है. यह कैंपस युवाओं के लिए ना सिर्फ सपने सच करने का केंद्र है, बल्कि इसके जरिये ओडिशा के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. उक्त बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 3:17 PM

भुवनेश्वर : मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आईआईटी भुवनेश्वर का उद्‌घाटन करने का मौका मिला. इसके निर्माण में 1260 रुपये का खर्च आया है. यह कैंपस युवाओं के लिए ना सिर्फ सपने सच करने का केंद्र है, बल्कि इसके जरिये ओडिशा के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. उक्त बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आईआईटी भुवनेश्वर के उद्‌घाटन अवसर पर कही.

उन्होंने कहा कि ओडिशा में स्वास्थ्य, सड़क-राजमार्ग, उच्च शिक्षा से जुड़ी करीब 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए ओडिशा के सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. ये पहली बार है जब किसी केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा समेत पूरे पूर्वी भारत के विकास पर इतना ध्यान दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में ब्रह्मपुर में करीब 1,600 करोड़ रुपये की लागत से IISER का कार्य शुरू होने जा रहा है.

ओडिशा के ये नए संस्थान जानकारी और आविष्कार की अपनी पुरातन पहचान को और मजबूत करेंगे. शिक्षा के साथ-साथ जनता के स्वास्थ्य पर भी केंद्र सरकार ध्यान दे रही है.

पीएम मोदी ने यहां डाक टिकट जारी किया साथ ही पाइका विद्रोह की स्मृति में सिक्का जारी किया. 1857 से पहले अंग्रेजों के खिलाफ 1817 का पाइका विद्रोह हुआ था, जो ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक ने साथ में आईआईटी भुवनेश्वर और कई तरह की अन्य परियोजनाओं का उद्‌घाटन किया.

Next Article

Exit mobile version