बस खाई में गिरी, आईटीबीपी जवान की मौत, 34 घायल

बनिहाल (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से बल के एक जवान की सोमवार को मौत हो गई और 34 अन्य जवान घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए आईटीबीपी के जवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 4:18 PM
बनिहाल (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस के खाई में गिर जाने से बल के एक जवान की सोमवार को मौत हो गई और 34 अन्य जवान घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए आईटीबीपी के जवानों में से पांच की हालत गंभीर है .
उन्होंने बताया कि बस जम्मू जा रहे काफिले का हिस्सा थी और दुर्घटना सुबह करीब पौने नौ बजे रामबन जिले में खूनी नाले के पास हुई. अधिकारी ने बताया कि पेड़ों की वजह से बस खाई में और अधिक नीचे गिरने से बच गयी. उन्होंने बताया कि मारे गये आईटीबीपी जवान की पहचान मोहम्मद अली के तौर पर हुई है जबकि बस चालक और कंडक्टर समेत 34 अन्य को घायल अवस्था में वहां से निकाल लिया गया. उन्हें रामबन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में हाल में हुए पंचायत चुनावों को लेकर आईटीबीपी का दल मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में तैनात है और दुर्घटना के वक्त आईटीबीपी के ये जवान राज्य के बाहर अपने शिविर लौट रहे थे

Next Article

Exit mobile version