शशि थरूर की किताब का विमोचन, बोले शत्रु – मोदी सरकार वन मैन शो, टू मेन आर्मी

तिरूवनंतपुरम : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से ‘वन मैन शो’ और ‘टू मेन आर्मी’ के खिलाफ हैं. सिन्हा केंद्र की भाजपा नीत सरकार तथा उसकी नीतियों के खिलाफ अक्सर तीखी टिप्पणी करते रहे हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 6:56 PM

तिरूवनंतपुरम : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से ‘वन मैन शो’ और ‘टू मेन आर्मी’ के खिलाफ हैं.

सिन्हा केंद्र की भाजपा नीत सरकार तथा उसकी नीतियों के खिलाफ अक्सर तीखी टिप्पणी करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी लोकतंत्र में पार्टी किसी व्यक्ति से बड़ी होती है, लेकिन राष्ट्र पार्टी से बड़ा होता है. सिन्हा ने कहा, इसलिए, मैंने जो कुछ कहा है और किया है, वह राष्ट्रीय हित में है और निश्चित रूप से खुद के हित में नहीं है. अब तक, मैंने कभी भी अपने लिए किसी लाभ या कुछ और की बात नहीं की है. वह यहां कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा लिखी गयी किताब ‘दि पैराडाक्सिकल प्राइम मिनिस्टर, नरेंद्र मोदी एंड हिज इंडिया’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे. भाजपा नेता ने कहा कि देश के लोगों को रोजगार तथा बेहतर सुविधाओं की जरूरत है, न कि वादों और जुमलों की.

उन्होंने कहा, मैं 15 लाख रुपये के बारे में बात करने के खिलाफ नहीं हूं. मैं उनके (मोदी) खिलाफ नहीं हूं. मैं व्यक्तिगत रूप से वन मैन शो और टू मेन आर्मी के खिलाफ हूं. वे देश को चला रहे हैं. यह किस प्रकार की स्थिति है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगों ने उनसे सवाल किया था कि एक अभिनेता होने के नाते वह नोटबंदी, जीएसटी और अन्य मुद्दों पर अपनी राय क्यों व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा, अगर कोई वकील बिना किसी अनुभव और ज्ञान के वित्तीय मुद्दों पर बात कर सकता है, अगर कोई टीवी अभिनेत्री मानव संसाधन विकास मंत्री बन सकती है और एक चाय बेचनेवाला, हालांकि वह कभी नहीं थे, लेकिन मीडिया प्रचार…, इस ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित में नोटबंदी के बारे में बातचीत करने के लिए फिल्म उद्योग में उन्हें पर्याप्त अनुभव है.

इस बीच थरूर ने सिन्हा को कांग्रेस में शामिल होने का आमंत्रण देते हुए कहा कि उनके जैसे नायक के लिए वहां स्थान है. उन्होंने मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि बेहतरीन वक्ता होने के बाद भी हर बार किसी दलित या मुसलमान के साथ दुर्व्यवहार होने पर वह रहस्यमय ढंग से चुप हो जाते हैं. उन्होंने कहा, हाल के समय में वह सबसे वाक्पटु प्रधानमंत्री हैं. लेकिन, जब किसी दलित के साथ मारपीट होती है या दलित छात्र आत्महत्या करता है या वायुसेना के मुस्लिम हवलदार के पिता को गोमांस रखने के झूठे संदेह में पीट-पीटकर मार दिया जाता है, तो यह वाक्पटु प्रधानमंत्री रहस्यमय तरीके से चुप्पी साध लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version