जम्मू : पाकिस्तान ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की जिसके बाद अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूलों को बंद कर दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सुबह लगभग साढ़े नौ बजे नौशेरा सेक्टर के केरी, लाम, पुखर्नी और पीर बडासेर क्षेत्रों में गोलीबारी तथा गोलाबारी शुरू हुई और यह रुक-रुक कर पांच घंटे तक जारी रही. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि इस हालिया घटना ने सीमा क्षेत्र में रहनेवाले लोगों में घबराहट पैदा कर दी, लेकिन लोगों के इस क्षेत्र से जाने की तत्काल खबर नहीं है. अधिकारी ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के बाद से गोलीबारी की घटना नहीं हुई, लेकिन सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गोलीबारी का लाभ उठाकर आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए गश्त की जा रही है.