पटनायक ने सांसदों और विधायकों से कहा – एक माह का वेतन पार्टी कोष में दान करें
भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को पार्टी के सांसदों तथा विधायकों से पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अपना एक महीने का वेतन पार्टी कोष में दान करने का आग्रह किया. क्षेत्रीय पार्टी के 26 दिसंबर को 21वें स्थापना दिवस के […]
भुवनेश्वर : बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को पार्टी के सांसदों तथा विधायकों से पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अपना एक महीने का वेतन पार्टी कोष में दान करने का आग्रह किया.
क्षेत्रीय पार्टी के 26 दिसंबर को 21वें स्थापना दिवस के मद्देनजर पटनायक ने पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों को एक पत्र में कहा कि पार्टी को सभी भुगतान चेक और ऑनलाइन भुगतान में किये जाने चाहिए. पदाधिकारियों के योगदान को स्वीकार करते हुए पटनायक ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सांसदों और विधायकों को एक महीने का अपना वेतन दान करना चाहिए. पटनायक ने पत्र में बीजद के जिला अध्यक्षों से पार्टी के उन शुभचिंतकों और समर्थकों से अनुरोध करने को कहा है जो पार्टी को चेक या ऑनलाइन माध्यम से दान करके मदद करना चाहते हैं.