ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, कोहरे ने ली आठ की जान, श्रीनगर में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड, जमने लगी डल झील
उत्तर प्रदेश में 0.1 डिग्री पर पहुंचा तापमान नयी दिल्ली : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. समूचा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, बिहार में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है. सोमवार को दिल्ली के लोगों ने भी […]
उत्तर प्रदेश में 0.1 डिग्री पर पहुंचा तापमान
नयी दिल्ली : पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. समूचा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, बिहार में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है. सोमवार को दिल्ली के लोगों ने भी कंपकंपाती ठंड में आंखें खोली. यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमोत्तर भारत में शीत लहर चलने की वजह से तापमान में यह गिरावट दर्ज की गयी है. उधर, जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में 11 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
शीत लहर की वजह से डल झील, जलाशय समेत कुछ रिहायशी इलाकों में जल आपूर्ति के पाइपों में पानी जम गया. कुछ झरनों के भी जमने की खबर है. श्रीनगर में 31 दिसंबर, 2007 को शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. कश्मीर इस वक्त ‘चिल्लै कलां’ की गिरफ्त में है. वहीं, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके गलन और ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में हैं.
यूपी के मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, हरियाणा में घने कोहरे के चलते सोमवार की सुबह रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर 50 गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गयीं. इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी. वहीं, नोएडा में कोहरे के कारण चार गाड़ियां आपस में टकरा गयी, जिसमें 16 घायल हो गये हैं.
कश्मीर : जलाशय, झरना व जल आपूर्ति के पाइपों में जम गया पानी
-12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान 13 दिसंबर, 1934 को श्रीनगर में सबसे कम दर्ज किया गया था
गलन और ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में यूपी
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके गलन और ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में हैं. आने वाले एक-दो दिनों में इसकी शिद्दत और बढ़ने के आसार हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे के अनेक मंडलों में तापमान में खासी गिरावट आयी.
पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में शीत लहर
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीत लहर का प्रकोप जारी है. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना, पटियाला, आदमपुर, अमृतसर, हलवारा, सिरसा, भिवानी, रोहतक, झज्जर और अंबाला सहित दोनों राज्यों में घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता कम रही. वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में शीतलहर के साथ-साथ घने कोहरे छाये रहे.
कोहरे का कहर
हरियाणा : आपस में टकरायी 50 गाड़ियां, दो किमी तक लगा जाम
हरियाणा में घने कोहरे के चलते सोमवार की सुबह रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर 50 गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गयीं. इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी और दर्जनभर लोग घायल हो गये. झज्जर के बादली फ्लाइओवर पर तेज रफ्तार में जा रहीं दो गाड़ियों में टक्कर हो गयी.
इसके बाद कम विजबिलिटी की वजह से पीछे से आ रही स्कूल बस, कार और कई बड़े वाहन एक के बाद एक कर टकराते गये. इस दुर्घटना के बाद हाइवे पर करीब दो किमी लंबा जाम लग गया. इधर, नोएडा में टोल प्लाजा के पास घने कोहरे की वजह से चार गाड़ियां टकरा गयी, जिसमें 16 लोग घायल हो गये.