मुंबई : ठाणे पुलिस ने 21 साल पहले जमानत मिलने के बाद फरार हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद गिरोह केकथित सदस्य को सेामवार को गिरफ्तार किया. यहां चर्चा कर दें कि इस व्यक्ति को 28 साल पहले हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया गया था लेकिन लगभग दो दशक पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वह फरार हो गया.
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले में कौसा-मुंब्रा निवासी मोहम्मद अहमद खान महादिक को अपराध शाखा की इकाई-1 ने गिरफ्तार किया है. महादिक 1990 के दशक के शुरुआती वर्ष में उपनगरीय कुर्ला में रहता था, उसपर हत्या, हत्या के प्रयास और उगाही का मामला दर्ज है.