VIDEO : JDS नेता की हत्या, कुमारस्वामी ने कहा- आरोपियों को बेरहमी से मार दो

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चला है, जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया है. वीडियो में कुमारस्वामी फोन पर किसी से बात करते नजर आ रहे हैं और हत्या के आरोपियों को बेरहमी से मारने के लिए कहते दिख रहे हैं. हालांकि बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 10:08 AM

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चला है, जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया है. वीडियो में कुमारस्वामी फोन पर किसी से बात करते नजर आ रहे हैं और हत्या के आरोपियों को बेरहमी से मारने के लिए कहते दिख रहे हैं. हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर कुमारस्वामी ने इस पर सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि यह मेरा आदेश कतई नहीं था, बल्कि उस वक्त मैं ज्यादा भावुक हो गया था.

VIDEO

वायरल वीडियो में मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह यानी जेडीएस नेता प्रकाश बहुत अच्छा शख्‍स था. मैं नहीं जानता कि उन लोगों ने उनको क्यों मार डाला. शूटआउट में उन्हें यानी आरोपियों को बेरहमी से मार दो. कोई दिक्कत नहीं होगी…

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेडीएस नेता प्रकाश को हमलावरों ने सोमवार को तब गोली मार दी जब वह कार से मद्दूर जा रहे थे. खबरों की मानें तो हमलावरों ने पहले उनकी कार रुकवायी उसके बाद उन पर गोलियां बरसाईं. हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गये.

घायल अवस्था में प्रकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां वे जिंदगी की जंग हार गये.

Next Article

Exit mobile version