नितिन गडकरी ने फिर पार्टी नेतृत्व पर उठाया सवाल, कयासों का दौर जारी

नयी दिल्ली : नितिन गडकरी ने कल एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे यह कयास लगने शुरु हो जायेंगे कि उनके और भाजपा नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. गडकरी ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 12:09 PM


नयी दिल्ली :
नितिन गडकरी ने कल एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे यह कयास लगने शुरु हो जायेंगे कि उनके और भाजपा नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. गडकरी ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और कोई सांसद या विधायक हारता है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा?

नितिन गडकरी ने भाजपा नेतृत्व पर इशारों में साधा निशाना, कहा, असफलताओं की जिम्मेदारी भी लें

इससे पहले भी नितिन गडकरी ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व को पांचों विधानसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. गडकरी के दोनों बयानों के बाद यह कहा जा रहा कि वे पीएम मोदी और अमित शाह विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद निशाने पर ले रहे हैं.

हालांकि जब गडकरी के बयानों पर ऐसी खबरें आयीं कि वे पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा रहे थे, तो नितिन गडकरी ने ट्‌वीट करके स्पष्टीकरण दिया कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था.

Next Article

Exit mobile version