12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ रुपये के बाद अब RBI जल्दी ही जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, जानें कैसा होगा नोट

नयी दिल्ली : सौ रुपये के नोट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जल्दी ही 20 रुपये का नया नोट जारी करने की योजना बनायी है. इस संबंध में केंद्रीय बैंक से ही जानकारी मिली है. गौरतलब है कि आरबीआई पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नये नोट जारी कर […]


नयी दिल्ली :
सौ रुपये के नोट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जल्दी ही 20 रुपये का नया नोट जारी करने की योजना बनायी है. इस संबंध में केंद्रीय बैंक से ही जानकारी मिली है. गौरतलब है कि आरबीआई पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नये नोट जारी कर चुका है. इसके अलावा 200 और 2,000 रुपये के नोट भी जारी किये गये हैं.

नितिन गडकरी ने फिर पार्टी नेतृत्व पर उठाया सवाल, कयासों का दौर जारी

बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी होगा. यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा. पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे.

छत्तीसगढ़ : बघेल ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, नौ विधायक बने मंत्री

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चलन में थे. मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढ़कर करीब 10 अरब हो गयी है. मार्च 2018 के अंत में, चलन में रहे कुल नोटों की संख्या में 20 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें