GOODNEWS : 2019 में आईटी के क्षेत्र में मिलेंगी पांच हजार नौकरियां
हैदराबाद : आईटी के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ़नेवालों के लिए खुशखबरी है. वर्ष 2019 में उनके लिए पांच लाख नौकरियां तैयार हैं. खबर है कि देश की आईटी और स्टार्टअप कंपनियां पांच लाख तक लोगों को रोजगार दे सकती हैं. इसकी वजह पढ़ाई पूरी करके नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों (नये कर्मचारियों) की मांग में तेजी […]
हैदराबाद : आईटी के क्षेत्र में नौकरी ढूंढ़नेवालों के लिए खुशखबरी है. वर्ष 2019 में उनके लिए पांच लाख नौकरियां तैयार हैं. खबर है कि देश की आईटी और स्टार्टअप कंपनियां पांच लाख तक लोगों को रोजगार दे सकती हैं. इसकी वजह पढ़ाई पूरी करके नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों (नये कर्मचारियों) की मांग में तेजी है.
Women in Year2018 : ट्रिपल तलाक के खिलाफ अध्यादेश, सबरीमाला में प्रवेश, नोबेल से आयी खुशियां
पई के मुताबिक, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद नयी पीढ़ी की कंपनियों के लिए पंसदीदा स्थान बनता जा रहा है. इसकी वजह बेहतर बुनियादी ढांचा और राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामाराव की "बहुत अच्छी मार्केटिंग तकनीक" है.अब कंपनियां "उच्च गुणवत्ता" के लोगों को आकर्षित करने के लिए शुरुआती स्तर के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर 4.5 लाख से 5 लाख सालाना कर रही हैं. उन्होंने कहा, "कई साल से इन लोगों का पैकेज नहीं बढ़ा था, जिससे लोग निराश हो रहे थे.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए कैसा रहा Year 2018
वास्तव में, शहरों में डिलीवरी करने वाले लड़के 50,000 रुपये महीने कमा लेते हैं जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ज्यादा है. यह हास्यास्पद है." इन्फोसिस के पूर्व सीएफओ ने कहा कि 2019 शुरुआती स्तर के कर्मचारियों के लिए बेहतर होने जा रहा क्योंकि भर्ती प्रक्रिया में तेजी आ रही है. मेरा अनुमान है कि अगले साल स्टार्टअप कंपनियां करीब 2,00,000 लोगों को भर्ती करेंगी. मेरे अनुमान के मुताबिक, आईटी और स्टार्टअप कंपनियां मिलकर अगले साल 4.5 से 5 लाख कर्मचारियों की भर्ती करेंगी.