मोदी से मिले तेलंगाना के मुख्यमंत्री, कई लंबित परियोजनाओं पर की चर्चा

नयी दिल्ली : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को यहां मुलाकात की. साथ ही कालेश्वरम सिंचाई परियोजना को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा देने सहित अनेक लंबित परियोजनाओं पर चर्चा की. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने और राज्य की कमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 9:27 PM

नयी दिल्ली : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को यहां मुलाकात की. साथ ही कालेश्वरम सिंचाई परियोजना को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा देने सहित अनेक लंबित परियोजनाओं पर चर्चा की.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने और राज्य की कमान दोबारा संभालने के बाद राव की मोदी से यह पहली मुलाकात है. इससे पहले राव ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से रविवार को और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सोमवार को मुलाकात की थी. नेताओं के बीच इस मुलाकात को 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के पहले गैर-कांग्रेसी तथा गैर-भाजपा मोर्चा बनाने की कवायद माना जा रहा है. एक सरकारी बयान में कहा गया कि एक घंटे की बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने राज्य में लंबित परियोजनाओं से संबंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा की. राज्य सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केसीआर के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की.

राव ने मोदी से मुलाकात के दौरान तेलंगाना के लिए अलग उच्च न्यायालय की स्थापना करने, नये जिले में केंद्रीय विद्यालयों का निर्माण करने और करीमनगर जिले में एक आईआईआईटी बनाने जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की. राव यहां सोमवार रात से मौजूद हैं. उनका बसपा प्रमुख मायावती से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. वहीं, सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि वह राव से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version