VIDEO : AIUDF चीफ बदरुद्दीन ने पत्रकार को दी सिर फोड़ने की धमकी, गंठबंधन के सवाल पर भड़के

गुवाहटी : असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) चीफ बदरुद्दीन अजमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार को सिर फोड़ने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर बदरुद्दीन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बदरुद्दीन पत्रकारों को गाली देते भी दिख रहे हैं. कॉन्‍फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार से सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 8:24 AM

गुवाहटी : असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) चीफ बदरुद्दीन अजमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार को सिर फोड़ने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर बदरुद्दीन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बदरुद्दीन पत्रकारों को गाली देते भी दिख रहे हैं. कॉन्‍फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार से सवाल पर भड़कते हुए बदरुद्दीन ने यह धमकी दी है.

एआईयूडीएफ चीफ बदरुद्दीन हाल ही में असम में हुए पंचायत चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार एक पत्रकार ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गठजोड़ की एआईयूडीएफ की योजना के बारे में सवाल किया था. बदरुद्दीन ने कहा, ‘हम दिल्ली में महागठबंधन (विपक्ष) के साथ हैं.’ इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि चुनाव के बाद कौन सी पार्टी जीतती है, क्या एआईयूडीएफ इसको देखकर अपना रुख बदलेगी. इस पर अजमल भड़क गये और कहा, ‘तुम कितना करोड़ रुपये दोगे? (गाली दी).. यह पत्रकारिता है? तुम जैसे लोग पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं. यह व्यक्ति पहले से ही हमारे खिलाफ है..

बदरुद्दीन इतने पर ही नहीं रुके, उन्‍होंने पत्रकार को काफी अपशब्‍द कहा और माइक भी छीनकर फेंक दी. उन्‍होंने कहा कि यहां जो मेरे आदमी है मेरे एक इशारे पर तुम्‍हें ठिकाने लगा देंगे. उन्‍होंने कहा कि जाओ जो करना है कर लो, केस कर दो मुझे किसी से डर नहीं लगता. उन्होंने दूसरे पत्रकार का माइक छीनकर सवाल पूछने वाले पत्रकार को मारने की कोशिश की. पत्रकार ने बाद में बदरुद्दीन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

2005 में बनी एआईयूडीएफ के असम में कुल 13 विधायक हैं. गठन के बाद से पार्टी ने बड़ी तेजी से असम में अपना प्रभाव जमाना शुरू कर दिया और मौजूदा समय में पार्टी के तीन सांसद भी हैं. बदरुद्दीन खुद असम की धुबरी लोकसभा सीट से सांसद हैं.

Next Article

Exit mobile version