महिला ने साजिश रचकर एक व्यक्ति का काटा ‘प्राइवेट पार्ट’, मामला दर्ज
मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने थाणे से एक महिेला सहित तीन लोगों को एक पुरुष का गुप्तांग काटने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने महिला के साथ कुछ अनचाही हरकत की थी, जिसके बाद उक्त महिला ने दो लोगों के साथ मिलकर यह साजिश रची. घटना के बाद […]
मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने थाणे से एक महिेला सहित तीन लोगों को एक पुरुष का गुप्तांग काटने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने महिला के साथ कुछ अनचाही हरकत की थी, जिसके बाद उक्त महिला ने दो लोगों के साथ मिलकर यह साजिश रची. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आदमी महिला को परेशान करता था, जिससे तंग आकर महिला ने यह हरकत की.
#Maharashtra: Police arrested 3 persons including a woman for allegedly cutting off the genitals of a man in Thane.Police says,"The man had allegedly made unwanted advances towards the woman. Thereafter she hatched the plot with two others. Case registered&probe underway" (26.12) pic.twitter.com/GwE6w4NfB8
— ANI (@ANI) December 26, 2018