धर्मेंद्र का आरोप, ‘भ्रष्टाचार के दानव” को मजबूत कर रहे हैं ओड़िशा के मुख्यमंत्री
भुवनेश्वर : वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर ‘भ्रष्टाचार के दानव’ को बड़ा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर ‘भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे होने’ का आरोप लगाया है. प्रधान का यह बयान ऐसे समय में आया […]
भुवनेश्वर : वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर ‘भ्रष्टाचार के दानव’ को बड़ा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर ‘भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबे होने’ का आरोप लगाया है.
प्रधान का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दो दिन पहले ही 24 दिसंबर को ओड़िशा में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि राज्य में ‘भ्रष्टाचार का दानव’ मजबूत हो रहा है. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि इन ‘दानवों’ को कौन पाल-पोष रहा है.
प्रधान ने आरोप लगाते हुए पटनायक के निवास पर काम करने वाले एक कर्मचारी सरोज साहू को ‘भ्रष्टाचार का छोटा दानव’ बताया. प्रधान ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री नवीन पटनायक स्पष्ट करिये कि आपका सरोज साहू के साथ क्या रिश्ता है.’
गौरतलब है कि हाल ही में चिटफंड घोटाला के सिलसिले में सीबीआइ ने साहू से पूछताछ की है.