Loading election data...

हिमाचल में शांति की कोख से वीरता पैदा होती है, जो देश की रक्षा में तैनात है : PM नरेंद्र मोदी

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की नयी सरकार और मुख्‍यमंत्री अपने पुरुषार्थ से हिमाचल को भी नये ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.हिमाचल देवी और देवताओं की भूमि देवभूमि है, यहां का हर गांव देवी-देवताओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 1:47 PM

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की नयी सरकार और मुख्‍यमंत्री अपने पुरुषार्थ से हिमाचल को भी नये ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.हिमाचल देवी और देवताओं की भूमि देवभूमि है, यहां का हर गांव देवी-देवताओं का अपना गांव है. हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ वीरों की भूमि भी है, यहां शांति की कोख से वीरता पैदा होती है जो अपने आप में अक्षुण्ण होती है. यहां की वीर माताओं की संतान देश की रक्षा में कंधे पर बंदूक लेकर खड़े होते हैं तो दुश्‍मन उसको देखकर कांप जाता है. यहां के जवानों में वीरता कूट-कूटकर भरी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां शांति की कोख से वीरता पैदा होती है और वह वीरता अक्षुण्‍ण होती है. यह हिमाचल की विशेष पहचान है. यहां हर घर में शांति का दूत बसता है. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री कर्मठ व्‍यक्ति हैं और अपनी कर्मठता से राज्‍य के विकास में जुटे हुए हैं. एक साल में इनकी टीम ने जो विकास का काम किया है वह सभी के लिए अनुकरणीय है.

मोदी ने कहा कि हिमाचल और अटल जी का अटूट नाता रहा है. उनके लिए यह उनका दूसरा घर हुआ करता था. हमेशा वे हिमाचल वासियों के बीच आते थे. आज हिमाचल में उद्योग के विकास की जो संभावनाएं बनी हैं उसकी नींव अटल जी ने डालने का काम किया था. हिमाचल में सिर्फ टूरिज्‍म नहीं, औद्योगिक शक्ति से भी राज्‍य कैसे आगे बढ़ेगा इसका जिम्‍मा यहां की सरकार ने उठाया है. पुरानी कहावत है कि ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आता है.’ लेकिन यहां की भाजपा सरकार ने इस कहावत को उलट दिया है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां मानव संसाधन पर इतना जोर दिया गया है कि राज्‍य की युवा शक्ति का लाभ राज्‍य को पूरी तरह मिल रहा है. आने वाले समय में यह राज्‍य विकास की नयी परिभाषा गढेगा. कांग्रेसजब दिल्‍ली में पुराने वाली सरकार थी तब हिमाचल को 21 हजार करोड़ रुपया मिलता था, लेकिन भाजपा की सरकार ने हिमाचल को 72 हजार करोड़ रुपया दिया जा रहा है. भारत सरकार को भरोसा है कि इस राज्‍य को दिये गये पाई पाई का सही उपयोग होगा. इस पैसे से समृद्ध और खुशहाल हिमाचल बनेगा.

इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक पल है. एक साल के बाद फिर हमें आशीर्वाद देने और शुभकामनाएं देने आदरणीय भाई नरेंद्र मोदी हमारे बीच उपस्थित हैं, मैं उनका सभी हिमाचल वासियों की ओर से आपका स्वागत करता हूं. हिमाचल सरकार के एक साल पूरे होने पर ‘जन आभार रैली’ का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version