तीन तलाक विधेयक पारित होने पर बोले शाह, मुस्लिम महिलाओं से अन्याय पर कांग्रेस माफी मांगे

नयी दिल्ली : लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित होने को मुस्लिम महिलाओं की समानता और गरिमा सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को मांग की है कि कांग्रेस दशकों तक अन्याय के लिए माफी मांगे. लोकसभा ने गुरुवार को उस विधेयक को पारित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 9:19 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित होने को मुस्लिम महिलाओं की समानता और गरिमा सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को मांग की है कि कांग्रेस दशकों तक अन्याय के लिए माफी मांगे.

लोकसभा ने गुरुवार को उस विधेयक को पारित कर दिया जिसमें तीन तलाक की रवायत को अपराध की श्रेणी में रखा गया है. सरकार ने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि इसका मकसद किसी खास समुदाय को निशाना बनाना है. शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को लोकसभा में सफलतापूर्वक तीन तलाक विधेयक पारित होने के लिए बधाई दी और कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं की समानता और गरिमा सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के साथ दशकों तक अन्याय के लिए कांग्रेस और अन्य दलों को निश्चित रूप से माफी मांगनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version