नयी दिल्ली : तीन भारतीय अंतरिक्ष में गुजारेंगे सात दिन, देश का पहला गगनयान प्रोजेक्ट, 10000 करोड़ मंजूर

नयी दिल्ली : देश के पहले गगनयान मानव मिशन के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है. इसके तहत तीन भारतीय अंतरिक्ष में सात दिन गुजारेंगे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस प्रॉजेक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 6:34 AM
नयी दिल्ली : देश के पहले गगनयान मानव मिशन के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है. इसके तहत तीन भारतीय अंतरिक्ष में सात दिन गुजारेंगे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस प्रॉजेक्ट का एलान किया था.
यह मिशन 2022 तक पूरा होगा. इसमें मदद के लिए भारत ने पहले ही रूस व फ्रांस के साथ करार कर लिया है. इससे पहले इसरो के प्रमुख के सिवान ने कहा था कि अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने वाली प्रौद्योगिकी विकसित की जा चुकी है.
10 टेस्ट : इस मिशन के लिए इसरो एक व्यक्ति का कम-से-कम 10 टेस्ट करेगा. पिछले दिनों इसरो ने एक कैप्सुल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसे अंतरिक्ष यात्री अपने साथ ले जा सकेंगे. अंतरिक्ष यात्री दुर्घटना की स्थिति में कैप्सुल में सवार होकर पृथ्वी की कक्षा में सुरक्षित पहुंच सकते हैं.
दुनिया का चौथा देश होगा भारत
भारत इस उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश होगा. वायु सेना के पूर्व पायलट राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे. हालांकि, यह रूस का मिशन था. वहीं, भारत में जन्मी कल्पना चावला और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स भी अंतरिक्ष जा चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version