व्यापमं भर्ती घोटाला मामलाः कांग्रेस ने लगाया शिवराज की पत्नी और मामा पर आरोप
भोपाल : कांग्रेस ने व्यापमं घोटाला को लेकर शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार पर आरोप लगाया है. इस पूरे घोटाले में शिवराज सिंह की पत्नी, मामा और पीए की घोटला में शामिल होने का आरोप कांग्रेस लगा रही है. दूसरी ओर भाजपा ने सफाई देते हुए कांग्रेस पार्टी पर मानहानि का मुकदमा करने की […]
भोपाल : कांग्रेस ने व्यापमं घोटाला को लेकर शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार पर आरोप लगाया है. इस पूरे घोटाले में शिवराज सिंह की पत्नी, मामा और पीए की घोटला में शामिल होने का आरोप कांग्रेस लगा रही है. दूसरी ओर भाजपा ने सफाई देते हुए कांग्रेस पार्टी पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है.जब से कांग्रेस विपक्ष में आयी है, उसने मोदी सरकार और उनके नुमांइदों पर अपना आक्रमण तेज कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस ने इस बार मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) भर्ती घोटाले में केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर यह आरोप लगाया है कि वे इस घोटाले में शामिल हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने दावा किया है कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इस घोटाले में भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल हैं. साथ ही कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदारों पर भी इस घोटाले में शामिल होने की बात कह रहे हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस घोटाले में बुरी तरह घिरी हुई है. हाई कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने शिवराज सिंह चौहान के पूर्व पीए प्रेम प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया है.
एसटीएफ ने कोर्ट में कहा है कि वह व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और उनके ओएसडी रहे ओपी शुक्ला से आमने-सामने पूछताछ करना चाहती है.इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पीएमटी में फर्जीवाड़े के आरोप में 100 छात्रों को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ ने इन छात्रों को भी कोर्ट में पेश किया. एसटीएफ इस मामले में 30 जून को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी.