चंडीगढ़ : आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने दो कार को कुचल दिया, दुर्घटना अंबाला के निकट हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण पुअर विजिबिलिटी है. गौरतलब है कि […]
चंडीगढ़ : आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने दो कार को कुचल दिया, दुर्घटना अंबाला के निकट हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण पुअर विजिबिलिटी है.
गौरतलब है कि हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरा भी बहुत है, जिसके कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गयी है और गाड़ी चलाने में समस्या हो रही है. जिन दो कारों को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया वे दोनों चंडीगढ़ की ओर से आ रहीं थीं. कुछ दिन पहले हरियाणा के झज्जर जिले में नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी के कारण ही आठ लोगों की मौत हुई थी. इस दुर्घटना में 50 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गयीं थीं.