#Agustawestland : ED का दावा पूछताछ में मिशेल ने लिया सोनिया और राहुल गांधी का नाम, सात दिन की रिमांड मिली

नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में बताया कि बिचौलिए क्रिश्चय मिशेल ने पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी का नाम लिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिशेल ने किस संदर्भ में सोनिया गांधी का नाम लिया है. ईडी ने दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 4:18 PM


नयी दिल्ली :
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में बताया कि बिचौलिए क्रिश्चय मिशेल ने पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी का नाम लिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिशेल ने किस संदर्भ में सोनिया गांधी का नाम लिया है.

ईडी ने दावा किया है कि मिशेल ने ‘इटली की महिला के बेटे’ का जिक्र किया है. उसने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मिशेल ने ईडी को यह भी बताया कि किस तरह डील से HAL को बाहर किया गया और उसकी जगह टाटा को लाया गया. ईडी ने कोर्ट से यह भी मांग की कि मिशेल को उसके वकील से न मिलने दिया जाए. सुनवाई के बाद कोर्ट ने मिशेल को और सात दिन की रिमांड पर भेज दिया. पिछली दफा कोर्ट ने उसे 12 दिन की रिमांड पर ईडी के सुपुर्द किया था.

इधर कांग्रेस की ओर से आरपीएन सिंह ने कहा कि चौकीदार मिशेल पर यह दबाव बनवा रहे हैं कि वह श्रीमती गांधी और उसके परिवार के लोगों का नाम लें.

Next Article

Exit mobile version