इराक में नियोक्ता ने नहीं लौटाये पासपोर्ट, फंसे हुए हैं कई भारतीय कामगार

नयी दिल्लीः इंडियन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आज दावा किया है कि इराक के नजफ में अब भी सैकडों भारतीय फंसे हैं क्योंकि उनके नियोक्ताओं ने उनका पासपोर्ट लौटाने से इंकार कर दिया है.एमनेस्टी इंटरनेशनल ने फोन पर वहां के भारतीय मजदूरों से बात की जो वहां कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं. मजदूरों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2014 7:17 PM

नयी दिल्लीः इंडियन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आज दावा किया है कि इराक के नजफ में अब भी सैकडों भारतीय फंसे हैं क्योंकि उनके नियोक्ताओं ने उनका पासपोर्ट लौटाने से इंकार कर दिया है.एमनेस्टी इंटरनेशनल ने फोन पर वहां के भारतीय मजदूरों से बात की जो वहां कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं.

मजदूरों ने बताया कि कंपनी के प्रबंधकों ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है, इस कारण वे चाह कर भी खाडी देश को छोड स्वदेश नहीं जा पा रहें हैं. एमनेस्टी इंटरनेशल ने बताया कि नजफ में फंसे भारतीयों को बगदाद स्थित भारतीय दूतावास से सहयोग की अपेक्षा है. वहां कार्यरत एक मजदूर ने एमनेस्टी के एक अधिकारी को फोन पर बताया कि कंपनी ने उसे उनका पासपोर्ट देने से मना कर दिया है.

मजदूर ने बताया कि वे जल्द से जल्द अपना घर जाना चाहते हैं क्योंकि इराक की घटना से वे काफी डरे हुए हैं. एमनेस्टी के अनुसार कंपनी के तीन प्रबंधकों से इस संबंध में फोन से संपर्क किया गया लेकिन उनसे किसी तरह का कोई रिस्पोंस नहीं मिला. खबर है कि टिकरीत शहर में 46 भारतीय नर्स भी फंसी हुई हैं. एमनेस्टी ने सरकार से वैसे भारतीयों की जल्द वापसी की लिए आग्रह किया है जिनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version