रेल किराये में बढोतरी का बचाव करने पर कांग्रेस ने जेटली पर निशाना साधा
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने रेल के यात्री किराए और माल भाडे में बढोतरी का बचाव करने को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने रेल किराये में बढोतरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले के रुख का हवाला देते हुए सवाल किया कि अब […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने रेल के यात्री किराए और माल भाडे में बढोतरी का बचाव करने को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने रेल किराये में बढोतरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले के रुख का हवाला देते हुए सवाल किया कि अब इस मामले पर राजग सरकार का क्या रुख है.
माकन ने आज ट्वीट किया, ‘‘बढती कीमत के मुद्दे से उन्हें फर्क नहीं पडता. वे हर चीज को अपने अहंकार के कारण हल करना चाहते हैं. मोदी जी ने 26-10-13 को यह ट्वीट किया था. अब क्या?’’ पत्रकारों से बातचीत करते हुए माकन ने आगे कहा, ‘‘क्या जेटली ने जो कहा है, उसमें भी वही अहंकार है जिसका जिक्र मोदी जी ने 2013 में किया था.’’ जेटली ने रेल किराये में बढोतरी को ‘कठिन लेकिन सही निर्णय’ करार दिया है.