J&K : जम्मू में संदिग्ध आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान चलाया
जम्मू : जम्मू के बाहरी इलाके में एक शिविर की चौकी पर तैनात सेना के जवानों के साथ दो संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को तलाश अभियान चलाया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना के एक जवान ने देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर रत्नुचक शिविर के समीप […]
जम्मू : जम्मू के बाहरी इलाके में एक शिविर की चौकी पर तैनात सेना के जवानों के साथ दो संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को तलाश अभियान चलाया.
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना के एक जवान ने देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर रत्नुचक शिविर के समीप दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें ललकारा. उन्होंने बताया कि संदिग्ध लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद चौकी पर तैनात सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
सूत्रों ने बताया कि थोड़ी देर चली गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ. संदिग्ध आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग गये.
सूत्रों ने बताया कि सांबा जिले की सीमा से लगे पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और फरार संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है.