1984 सिख दंगा : कड़कड़डूमा कोर्ट अथवा तिहाड़ जेल अथॉर्टी के सामने आज सरेंडर कर सकते हैं सज्जन कुमार

नयी दिल्ली : वर्ष 1984 के सिख दंगा मामले में अदालत की ओर से दोषी करार दिये गये कांग्रेस के पूर्व सांसद और बाहरी दिल्ली के दिग्गज नेताओं में शुमार सज्जन कुमार सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट अथवा तिहाड़ जेल अथॉर्टी के सामने सरेंडर कर सकते हैं. हालांकि, मीडिया की खबरों में यह कहा जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2018 10:23 AM

नयी दिल्ली : वर्ष 1984 के सिख दंगा मामले में अदालत की ओर से दोषी करार दिये गये कांग्रेस के पूर्व सांसद और बाहरी दिल्ली के दिग्गज नेताओं में शुमार सज्जन कुमार सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट अथवा तिहाड़ जेल अथॉर्टी के सामने सरेंडर कर सकते हैं. हालांकि, मीडिया की खबरों में यह कहा जा रहा है कि सिख दंगा के प्रमुख आरोपी सज्जन कुमार सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ही अपने घर से निकल चुके हैं. उनके पास आज शाम चार बजे तक सरेंडर करने का वक्त है.

इसे भी पढ़ें : 1984 सिख दंगा: दोषी सज्जन कुमार को नहीं मिला वक्त,करना होगा सरेंडर, नया साल गुजरेगा जेल में

अभी हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने सज्जन कुमार को दंगे का दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. सज्जन कुमार ने सरेंडर की तारीख में कुछ मोहलत देने की गुहार लगायी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. सज्जन कुमार के वकील ने मीडिया को बताया कि उनके मुवक्किल को राहत मिलने की संभावनाएं काफी कम हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में 1 जनवरी को छुट्टियां खत्म हो रही हैं, जिससे उनकी अपील पर सुनवाई की उम्मीद नहीं है.

सज्जन कुमार के वकील ने कहा कि हम हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करेंगे. बीते 17 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सिख दंगे का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी.

Next Article

Exit mobile version