1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार ने किया आत्मसमर्पण
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के लिए सोमवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनायी थी. हाईकोर्ट ने कुमार के आत्मसमर्पण […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के लिए सोमवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें इस मामले में दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनायी थी. हाईकोर्ट ने कुमार के आत्मसमर्पण करने के लिए 31 दिसंबर तक की समय-सीमा निर्धारित की थी. उन्होंने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदिति गर्ग के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
इसे भी पढ़ें : 1984 सिख दंगा : कड़कड़डूमा कोर्ट अथवा तिहाड़ जेल अथॉर्टी के सामने आज सरेंडर कर सकते हैं सज्जन कुमार
हालांकि, सज्जन कुमार ने सरेंडर की तारीख में कुछ मोहलत देने की गुहार लगायी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. सज्जन कुमार के वकील ने मीडिया को बताया कि उनके मुवक्किल को राहत मिलने की संभावनाएं काफी कम हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में 1 जनवरी को छुट्टियां खत्म हो रही हैं, जिससे उनकी अपील पर सुनवाई की उम्मीद नहीं है.