आज एक जनवरी 2019 है. आज से नये साल की शुरुआत हो रही है. एक जनवरी को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक परिवार दिवस या ग्लोबल फैमिली दिवस घोषित किया है. आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में लोगों को परिवार के साथ वक्त बिताने का समय कम मिलता है, इसलिए आज के दिन को परिवार के लिए समर्पित करने की योजना के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस को मनाने की घोषणा की है.
इस दिवस का उद्देश्य विश्व शांति है. इस दिन परिवार को लोग साथ आयें और एकजुट समाज की रचना करें, यही इस दिवस का उद्देश्य है.परिवार हमारे जीवन में एक वरदान है इससे इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए आज के दिन को उनकी खुशी के लिए देना ही ग्लोबल फैमिली डे का उद्देश्य है.
ग्लोबल फैमिली डे की शुरुआत कब हुई इसपर विवाद है, लेकिन संयुक्त राष्ट ने 1997 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की और इसे पीस और शेयरिंग डे बताया. नये साल की शरुआत के साथ लोग अपने परिवार को पूरा एक दिन देकर इस दिवस को मनाते हैं. आज जबकि परिवार नामक संस्था का बिखराव हो रहा है इस दिवस का महत्व बहुत बढ़ गया है.