अहमदाबाद: मंगलवार को नये साल 2019 ने दस्तक दे दी है. नये साल से गुजरात के स्कूलों में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. जी हां, सूबे में आज से स्कूली छात्र अटेंडेंस के समय ‘जय हिंद’ या ‘जय भारत’ बोलेंगे. कल तक के परंपरा की बात करें तो छात्र ‘यस सर’ या ‘प्रेजेंट सर’ कहकर अपना अटेंडेंस बनवाते थे. यहां चर्चा कर दें कि इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय और गुजरात माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी जीएसएचएसइबी ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों को अटेंडेंस के दौरान ‘जय हिंद’ या ‘जय भारत’ कहना होगा. इससे बचपन से ही छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी. नोटिफिकेशन हर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जा चुका है और इसे एक जनवरी से लागू करने के लिए कहा गया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस फैसले पर अंतिम मुहर गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने लगा दी है. उन्होंने मामले को लेकर कहा कि अच्छी पहल की प्रेरणा लेने में कोई बुराई नहीं है. गुजरात में दशकों पहले यह परंपरा चल रही थी लेकिन बाद में इसे भूला दिया गया.