साल के पहले दिन नजर आये गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर, बीमारी ने कर दिया है इतना कमजोर
पणजी : पिछले साल फरवरी महीने से इलाज करा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नये साल के पहले दिन नजर आये. वे मंगलवार को यानी आज राज्य सचिवालय पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सामने आयी तस्वीर में दिख रहा है कि पर्रिकर ने ड्रिप लगा रखा है. यहां चर्चा कर […]
पणजी : पिछले साल फरवरी महीने से इलाज करा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नये साल के पहले दिन नजर आये. वे मंगलवार को यानी आज राज्य सचिवालय पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सामने आयी तस्वीर में दिख रहा है कि पर्रिकर ने ड्रिप लगा रखा है. यहां चर्चा कर दें कि मनोहर पर्रिकर अग्नाशय संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं.
Panaji: Goa Chief Minister Manohar Parrikar arrives at the state secretariat, is welcomed by party workers and leaders. Parrikar is being treated since February last year for a pancreatic ailment pic.twitter.com/mKus97RJ3F
— ANI (@ANI) January 1, 2019
आज आयी तस्वीर में भी मनोहर पर्रिकर बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं. उन्हें सहारा देकर सचिवालय में प्रवेश करवाया गया. गौर हो कि उन्होंने पिछले दिनों गोवा में बन रहे 2 पुलों का निरीक्षण किया था. उस वक्त भी उनकी नाक में ड्रिप लगी हुई नजर आयी थी. ड्रिप लगी उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जहां पर्रिकर की जमकर तारीफ हुई थी तो वहीं एक धड़ा ऐसा भी था जो भाजपा को निशाने पर लेने का काम कर रहा था.
Goa: Chief Minister Manohar Parrikar held meeting with his cabinet colleagues and officials at the state secretariat in Porvorim. pic.twitter.com/bwPBdpkq4V
— ANI (@ANI) January 1, 2019
63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण लंबे समय से कार्यालय नहीं आ पा रहे थे. उन्होंने पिछले साल अमेरिका और मुंबई के निजी अस्पतालों में उपचार कराया था. इससे पहले वह उपचार के लिए मुंबई जाने से पूर्व अगस्त 2018 को कार्यालय आए थे. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री चिकित्सकीय उपकरण के साथ सुबह करीब पौने 11 बजे सचिवालय के मुख्य द्वार पर अपनी कार से उतरे और लोगों को देखकर मुस्कुराए. इसके बाद वह भीतर गये. परिसर के बाहर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्रिकर के आगमन पर उनके स्वागत में नारे लगाए. विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत, मंत्रियों मौविन गोडिन्हो, मिलिंद नाइक, नीलेश कैबरल और पूर्व विधायक किरण कंडोलकर समेत भाजपा के विधायकों ने उनका स्वागत किया.
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर ने मौजूदा रिक्तियों और पदोन्नति एवं स्थानांतरण जैसे अन्य मामलों की समीक्षा के लिए कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि पर्रिकर ने अपने कार्यालय के कर्मियों से भी मुलाकात की. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से अक्टूबर में लौटने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार पिछले महीने सार्वजनिक रूप से नजर आए थे. उन्होंने उस समय पणजी के पास मंडोवी और जुआरी नदियों पर नए पुल संबंधी कार्य का निरीक्षण किया था.