पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं 537 भारतीय कैदी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की जेलों में 537 भारतीय कैदी बंद हैं. इस बात की जानकारी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने दी है. भारतीय कैदियों की सूची एक द्विपक्षीय समझौते के प्रावधानों के तहत भारत के साथ पाकिस्तान ने मंगलवार को साझा की है. विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में बताया कि इन कैदियों में 483 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 1:32 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की जेलों में 537 भारतीय कैदी बंद हैं. इस बात की जानकारी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने दी है. भारतीय कैदियों की सूची एक द्विपक्षीय समझौते के प्रावधानों के तहत भारत के साथ पाकिस्तान ने मंगलवार को साझा की है. विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में बताया कि इन कैदियों में 483 मछुआरे और 54 अन्य लोग हैं.

बयान में कहा गया, ‘‘पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद स्थित भारत के उच्चायोग को आज (मंगलवार को) 537 भारतीय कैदियों (483 मछुआरे और 54 अन्य कैदी) की सूची सौंपी.” बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 21 मई, 2008 को हुए राजनयिक पहुंच संबंधी समझौते के तहत यह कदम उठाया गया. समझौते के तहत दोनों देशों को हिरासत में मौजूद कैदियों की सूची एक साल में दो बार- एक जनवरी और एक जुलाई को एक दूसरे के साथ साझा करनी होती है. उसमें कहा गया है कि भारत सरकार भी नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग को भारत में बंद उसके कैदियों की सूची सौंपेगी.

दोनों देश बार बार तनाव के बावजूद कैदियों की सूची साझा करने की परंपरा का पालन करते रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच जटिल संबंधों को समग्र वार्ता प्रक्रिया के जरिए सुधारने की कोशिश के तहत यह समझौता किया गया था जो स्थायी विश्वास बहाली के सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक है

Next Article

Exit mobile version