आज राज्यसभा में पेश हो सकता है ‘ट्रिपल तलाक’
नयी दिल्ली : आज एक बार फिर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ‘ट्रिपल तलाक’ बिल को राज्यसभा में पेश करने की कोशिश करेंगे. पिछले सप्ताह यह बिल विपक्ष के तीव्र विरोध के कारण सदन में पेश नहीं हो सका था. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष बिल को ज्वाइंट सलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहा […]
नयी दिल्ली : आज एक बार फिर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ‘ट्रिपल तलाक’ बिल को राज्यसभा में पेश करने की कोशिश करेंगे. पिछले सप्ताह यह बिल विपक्ष के तीव्र विरोध के कारण सदन में पेश नहीं हो सका था. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष बिल को ज्वाइंट सलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहा था.
#TripleTalaq bill to be tabled in Rajya Sabha tomorrow.
— ANI (@ANI) January 1, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा ने बिल को पारित कर दिया है,अब राज्यसभा से बिल को पास कराना है. इसके बाद ही ‘ट्रिपल तलाक’ के खिलाफ कानून बन पायेगा. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अगस्त महीने में ही इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार से कानून बनाने को कहा था, लेकिन अबतक यह बिल संसद से पारित नहीं हुआ है. हालांकि सितंबर महीने में सरकार अध्यादेश लेकर आयी है.