पाकिस्तान में घुसने का प्रयास कर रहा एक व्यक्ति हिरासत में

जयपुर : सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने मंगलवार को बाड़मेर जिले के मुनाबाव सीमा की चौकी (बीओपी) से 45 वर्षीय एक व्यक्ति को पाकिस्तान सीमा में घुसने के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया है. सीमा सुरक्षा बल (गुजरात रेंज) के उपमहानिरीक्षक गुरुपाल सिंह ने बुधवार को बताया कि संदिग्ध की पहचान पंजाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 3:09 PM

जयपुर : सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने मंगलवार को बाड़मेर जिले के मुनाबाव सीमा की चौकी (बीओपी) से 45 वर्षीय एक व्यक्ति को पाकिस्तान सीमा में घुसने के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया है.

सीमा सुरक्षा बल (गुजरात रेंज) के उपमहानिरीक्षक गुरुपाल सिंह ने बुधवार को बताया कि संदिग्ध की पहचान पंजाब निवासी बिल्लू के रूप में की गयी है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे मंगलवार को बाड़मेर के बीओपी क्षेत्र से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध मानसिक रूप से बीमार लगता है. वह किसी भी प्रश्न का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. बाड़मेर के गडरा रोड पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये संदिग्ध को बाड़मेर भेजा गया है, जहां खुफिया एजेंसियों द्वारा उससे पूछताछ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version