लोकसभा में राफेल पर ऑडियो प्ले करने के लिए राहुल के इजाजत मांगने पर हंगामा
नयी दिल्ली : लोकसभा में राफेल मुद्दे पर चर्चा के दौरान उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के एक मंत्री का राफेल विमान सौदे से संबंधित कथित बातचीत का वीडियो चलाने की अनुमति अध्यक्ष से मांगी, लेकिन आसन द्वारा नियमों का हवाला देते हुए इसकी इजाजत उन्हें […]
नयी दिल्ली : लोकसभा में राफेल मुद्दे पर चर्चा के दौरान उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के एक मंत्री का राफेल विमान सौदे से संबंधित कथित बातचीत का वीडियो चलाने की अनुमति अध्यक्ष से मांगी, लेकिन आसन द्वारा नियमों का हवाला देते हुए इसकी इजाजत उन्हें नहीं दी गयी.
निचले सदन में राफेल मामले की चर्चा की शुरुआत के दौरान गांधी ने कहा कि वह राफेल से जुड़ा गोवा के एक मंत्री की बातचीत का ऑडियो प्ले करने की इजाजत चाहते हैं. इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह ऑडियो सदन में प्ले नहीं कर सकते. गांधी ने कहा कि क्या वह ऑडियो का लिखित ब्योरा पढ़ सकते हैं? इस दौरान सत्तापक्ष के सदस्यों ने ऑडियो प्ले करने या लिखित ब्योरा पढ़ने की गांधी की कोशिश का कड़ा विरोध किया और फिर दोनों तरफ से तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विरोध करते हुए कहा कि पिछले बार जब राहुल गांधी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से संबंधित बयान का जिक्र किया था तब वहां के राष्ट्रपति ने उनके बात का खंडन किया था. इस बार एक वीडियो का जिक्र कर रहे हैं. क्या उस वीडियो की पुष्टि करते हैं? या फिर यह विशेषाधिकार हनन और सदन से निष्कासन का मामला भी बनता है.
लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी से कहा, पहले इस ऑडियो को सत्यापित करें. गांधी ने कहा कि वह अगर सत्तापक्ष के लोगों की खुशी इसी में है तो वह ऑडियो प्ले नहीं करेंगे. इस पर जेटली ने कहा कि यह ऑडियो झूठा है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि नहीं की. इस दौरान हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही करीब पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.