12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 लोकसभा चुनाव : क्या इस बार वाराणसी से नहीं, इस जगह से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी

भुवनेश्वर : 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं लड़ेंगे. यह दावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रदीप पुरोहित ने बुधवार को किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बहरहाल, प्रधानमंत्री ने मंगलवार को इस मुद्दे पर कहा […]

भुवनेश्वर : 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं लड़ेंगे. यह दावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रदीप पुरोहित ने बुधवार को किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बहरहाल, प्रधानमंत्री ने मंगलवार को इस मुद्दे पर कहा था कि यह मीडिया की देन है, बावजूद इसके पुरोहित ने दावा किया है.

भाजपा नेता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ कोई भी प्रधानमंत्री के पुरी से चुनाव लड़ने से इनकार नहीं कर सकता है. प्रधानमंत्री की पुरी सीट से चुनाव लड़ने की 90 प्रतिशत संभावना है. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ओडिशा के लोगों से प्रेम करते हैं और उनका पुरी से लगाव है. लिहाजा अगले चुनाव में वह इस सीट से लड़ सकते हैं.’

पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 का लोकसभा चुनाव वाराणसी से लड़ा था. भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से वह इस बार पुरी का चयन चुनाव लड़ने के लिए कर सकते हैं. इस पर पार्टी का संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला करेगा. ओडिशा भाजपा के उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ओडिशा से चुनाव लड़ेंगे तो यह हमारे लिए खुशी की बात होगी. प्रदेश भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव दिया था.

भाजपा के पुरी जिलाध्यक्ष प्रभारंजन मोहपात्रा ने कहा, ‘‘ मेरे ख्याल से मोदी पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यह इसलिए है कि क्योंकि केंद्रीय भाजपा नेतृत्व नियमित आधार पर इलाके की स्थिति की समीक्षा करता रहता है. पुरी में भगवान जगन्नाथ का मंदिर है जो हिंदू धर्म के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें