जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से रिश्ता रखते हैं. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है. नये साल के […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से रिश्ता रखते हैं. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है.
नये साल के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकियों के घाटी में घुसने की खबर है. बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने कश्मीर में अपने आतंकियों को भेजना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो बीते महीने नौ दिसंबर को घाटी में अब्दुल रशीद गाजी को भेजा है.
गाजी पर नये आतंकी तैयार करने और इलाके में तबाही मचाने की जिम्मेदारी दी गयी है. यह आतंकी IED ब्लास्ट करने में माहिर है. पहले भी आतंकियो को यह हथियार चलाने, विस्फोट करने की ट्रेनिंग देते रहा है. आतंक से मुकाबले के लिए जवान मुस्तैद हैं.