लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

नयी दिल्ली : लोकसभा में आज फिर विपक्ष का हंगामा जारी रहा जिसके कारण कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. कावेरी पर बांध के मुद्दे और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर क्रमश : अन्नाद्रमुक एवं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके कारण वृहस्पतिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 11:51 AM


नयी दिल्ली :
लोकसभा में आज फिर विपक्ष का हंगामा जारी रहा जिसके कारण कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. कावेरी पर बांध के मुद्दे और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर क्रमश : अन्नाद्रमुक एवं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों ने हंगामा किया, जिसके कारण वृहस्पतिवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष का हंगामा प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही शुरू हो गया.

IND vs AUS, 4th Test day 1 : पुजारा ने जड़ा कैरियर का 19वां शतक, आस्ट्रेलिया में चौथा IND: 257/4

तेदेपा सदस्य भी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर आसन के निकट पहुंच गए. कुछ देर बाद अन्नाद्रमुक सदस्य भी कावेरी नदी पर बांध का निर्माण रोकने की मांग करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. अन्नादमुक के कुछ सदस्यों ने कागज के टुकड़े उछाले.स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कावेरी मुद्दे पर हंगामा कर रहे अन्नाद्रमुक के 24 सदस्यों को बुधवार को पांच कामकाजी दिनों के लिए निलंबित किया गया था. लोकसभा में अन्नाद्रमुक के 37 सदस्य हैं.

बुलंदशहर हिंसा: बजरंग दल नेता योगेश राज को पुलिस ने दबोचा, काली जैकेट और जींस में आया नजर

शोर शराबे के बीच ही अध्यक्ष ने सड़क परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंधित प्रश्न लिए और इन विभागों के संबंधित मंत्रियों ने पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थानों पर जाने और सदन की बैठक चलने देने की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी कि ‘आप अपनी सीट पर जाइए, नहीं तो सभी को नाम लेकर पुकारूंगी करूंगी.’ हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. गौरतलब है कि कावेरी बांध मुद्दे पर हंगामा कर रहे अन्नाद्रमुक के 24 सदस्यों को सुमित्रा महाजन ने बुधवार को सदन से पांच कामकाजी दिवस के लिए निलंबित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version